फीडे कैंडीडेट शतरंज का हुआ शुभारंभ दुनिया की लगी नजर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 06:46 PM (IST)

PunjabKesari
एकतेरिनबुर्ग ,रूस ( निकलेश जैन ) में आखिरकार फीडे कैंडीडेट शतरंज का आयोजन शुरू हो ही गया । हालांकि प्रतियोगिता के शुरू होने के ठीक एक दिन पहले कोरोना वायरस कल रूस के खेल मंत्रालय नें सभी अंतराष्ट्रीय खेल आयोजनो पर रोक लगाने की खबर नें  सबको असमंजस में डाल दिया था पर शतरंज के इस आयोजन के लिए अनुमति मिलने के साथ ही इसका आयोजन शुरू हो गया । दरअसल प्रतियोगिता में विश्व के दिग्गज 8  खिलाड़ियों के बीच इस मुक़ाबले के विजेता को ही विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप में चुनौती देने का मौका मिलेगा । फीडे अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें बताया की इन सभी आठ खिलाड़ियों के साथ सभी निर्णायकों की पिछले 15 दिन से जांच के साथ सुरक्षा और स्वास्थ्य के सभी इंतजाम विश्व शतरंज संघ नें रूस सरकार के साथ मिलकर किए है और प्रतियोगिता स्थल में कोई भी दर्शक नहीं होंगे साथ ही कोई भी तस्वीर काँच की दीवार के छह मीटर दूर से ही ली जा सकेंगी ।

PunjabKesari

प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कारपोव नें किया । प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन के आधार पर कुल 14 राउंड खेले जाएँगे । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News