फीडे कैंडीडेट्स – रूस के सेरगी कार्यकिन की जगह डिंग लीरेन खेलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 03:31 PM (IST)

मेड्रिड, स्पेन ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन के विश्व खिताब को अगली चुनौती कौन देगा यह तय होने में सिर्फ एक माह से भी कम वक्त बचा है । फीडे विश्व कैंडीडेट्स 16 जून से खेला जाना है । इसमें 7 नामों का चयन पहले ही हो चुका था जबकि आठवे नाम रूस के सेरगी कार्यकिन के नाम पर विवाद के चलते अब उनकी जगह चीन के विश्व नंबर 2 खिलाड़ी डिंग लीरेन नें ले ली है । दरअसल रूस उक्रेन युद्ध में उक्रेन के खिलाफ बोलते वक्त कार्याकिन नें फीडे के खिलाड़ी अनुशासन नियमों का उलंघन किया था और ऐसे में फीडे की अनुशासन समिति नें उन पर 6 माह का प्रतिबंध लगा दिया था जिसे बरकरार रखते हुए अब विश्व शतरंज संघ नें विश्व कप उपविजेता और पूर्व विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रूस के सेरगी कार्याकीन के स्थान पर चीन के डिंग लीरेन को फीडे कैंडीडेट्स में शामिल किया है । तो डिंग के अलावा रूस के यान नेपोमिन्सी, पोलैंड के यान डुड़ा, अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव, फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा, यूएसए के फबियानों करूआना ,हिकारु नाकामुरा और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट डबल राउंड रॉबिन आधार पर 14 राउंड के मुक़ाबले में खेलते नजर आएंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News