फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – रूस के नेपोमिन्सी का खिताब जीतना तय

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 02:17 PM (IST)

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 के बारहवें राउंड के बाद 8.5 बनाते हुए टूर्नामेंट में एकल बढ़त पर चल रहे यान नेपोमिन्सी लगातार अपने दूसरे कैंडिडैट टूर्नामेंट को जीतने से सिर्फ आधा अंक दूर हैं। उन्हें अंतिम दो राउंड में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट से और पोलैंड के यान डूडा से खेलना है जिन पर उन्होंने टूर्नामेंट के पहले भाग में जीत दर्ज की है । खिताब हासिल करने के लिए नेपो को उन दो मैचों में से सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है और ताजा लय को देखते हुए यह बिलकुल भी मुश्किल नजर नहीं आ रहा है । नेपोमिन्सी नें इस राउंड में यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बर्लिन ओपनिंग में एक आसान ड्रॉ खेला । हालांकि नेपोमिन्सी का रास्ता आसान किया अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव ने जिन्होने लगातार तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे चीन के डिंग लिरेन को 26 चालों में काले मोहरो से मात देते हुए चौंका दिया। बाकी अन्य दो मुकाबलो में हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के फबियानों कारुआना से तो फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के यान डूड़ा से ड्रॉ खेला । राउंड 12 के बाद नेपोमिन्सी 8.5 अंक , नाकामुरा और डिंग 6.5 अंक ,रद्जाबोव और कारुआना 6 अंक बनाकर खेल रहे है ।

 

Content Writer

Niklesh Jain