फीडे कैंडीडेट शतरंज – चीन के हाउ वांग और रूस के नेपोमनियची नें जीत के साथ बनाई शुरुआती बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 09:40 PM (IST)

xx

एकातेरिनबुर्ग ,रूस ( निकलेश जैन ) में  शुरू हुई फीडे कैंडीडेट शतरंज स्पर्धा के पहले ही राउंड में चार में से दो मैच के परिणाम सामने आए  और दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे । सबसे पहले जीत दर्ज की चीन के वांग हाउ नें उन्होने हमवतन और खिताब के प्रबल दावेदार डिंग लीरेन को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की । आपको बता दे की कोरोना वायरस के बजह से जहां डिंग लीरेन को पिछले 20 दिन से कड़ी स्वास्थ्य निगरानी और इसोलेसन में रखा गया था जबकि जापान से आए हाउ वांग नें रूस पहुँचने पर लंबी स्वास्थ्य जांच पर बेहद अप्रसन्नता व्यक्त की थी । दोनों के बीच इंग्लिश ओपनिंग में हुआ ,मुक़ाबले में एंडगेम में गल्तियों के चलते सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग को 45 चल में हार का सामना करना पड़ा । 

देखे इस जीत विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


दूसरी जीत दर्ज की मेजबान रूस के इयान नेपोमनियची नें जिन्होने खिताब के एक और दावेदार नीदरलैंड के अनीश गिरि को काले मोहरो से खेलते हुए शानदार वजीर के एंडगेम में मात दी । इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी बेहद आक्रामक खेलते नजर आए पर मध्य और अंत के खेल में नेपोमनियची नें बढ़त बना ली और 73 चालों में आखिरकार जीत दर्ज करने में सफल रहे ।

देखे इस जीत विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

अन्य दो मुकाबलो में परिणाम बराबरी पर छूटे ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अमेरिका के फबियानों करूआना को 44 चालों में ड्रॉ पर रोका तो रूस के आलेक्सींकों किरिल ने हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला । हालांकि एक समय ग्रीसचुक बढ़त बनाते नजर आ रहे थे पर अंततः मैच 42 चालों में बराबरी पर छूटा ।  30 चाल तक ड्रॉ खेलने की अनुमति नहीं है । सुरक्षा के मद्देनजर निर्णायकों के अतिरिक्त किसी को भी मैच स्थल पर जाने की अनुमति नहीं है और कोरोना वाइरस की वजह से  टूर्नामेंट को ऑनलाइन रिकार्ड दर्शक देख रहे है । 

Rank after Round 1

Rk. SNo   Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 6 GM Nepomniachtchi Ian RUS 2774 1,0 0,0 1 0,00
  7 GM Wang Hao CHN 2762 1,0 0,0 1 0,00
3 1 GM Vachier-Lagrave Maxime FRA 2767 0,5 0,0 0 0,25
  4 GM Grischuk Alexander RUS 2777 0,5 0,0 0 0,25
  5 GM Alekseenko Kirill RUS 2698 0,5 0,0 0 0,25
  8 GM Caruana Fabiano USA 2842 0,5 0,0 0 0,25
7 2 GM Ding Liren CHN 2805 0,0 0,0 0 0,00
  3 GM Giri Anish NED 2763 0,0 0,0 0 0,00

 

Niklesh Jain