गुकेश को मिली कैंडिडैट विजेता ट्रॉफी , चीन की तान को मिली महिला कैंडिडैट ट्रॉफी

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 10:59 PM (IST)

टोरोंटो ( निकलेश जैन ) विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के एक दिन बाद फीडे कैंडिडैट विजेता गुकेश को आज एक समापन समारोह में विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया , उनके साथ महिला कैंडिडैट विजेता तान ज़्होंगाई को भी सम्मानित किया गया । इसके साथ ही फीडे नें अगली विश्व चैंपियनशिप को इसी वर्ष नवंबर में करने की घोषणा कर दी है ।

PunjabKesari

तो भारत के 17 वर्षीय गुकेश अब इस वर्ष नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में चीन के के 31 वर्षीय डिंग लीरेन से मुक़ाबला खेलेंगे , यह विश्व चैंपियनशिप कहाँ होगी यह अब तक तय नहीं किया गया है लेकिन इसके भारत में भी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । 

PunjabKesari

वहीं अब विश्व चैंपियनशिप को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है , मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन नें गुकेश की जीत के बाद कहा है की " उनमें ऐसी परिपक्वता है जो उनकी उम्र से मेल नहीं खाती है, खेल में अलग अलग स्थिति के बारे में उनकी अपनी अनूठी समझ है, और हालांकि क्लासिकल शतरंज में मुझे फायदा मिलेगा , लेकिन वह एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है" 

इस बीच गुकेश के देश वापसी पर उनका भव्य स्वागत किया गया देखे यह विडियो 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News