फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – अलीरेजा को हराकर नेपोमिन्सी नें बनाई बढ़त
punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:41 PM (IST)

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 मे एक दिन के विश्राम के बाद रूस के यान नेपोमिन्सी नें प्रतियोगिता में खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए पहली बार एकल बढ़त हासिल कर ली है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी के सामने अलीरेजा नें बेहद आक्रामक सिसिलियन नजडोर्फ ओपनिंग का चुनाव किया और बेहद तेजी से मुक़ाबले को खेला पर खेल की 23वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके बाद नेपोमिन्सी नें शानदार आक्रमण करते हुए 39 चालों में अलीरेजा को हार मानने पर विवश कर दिया । चौंथे राउंड में अन्य मुकाबलों में चीन के डिंग लीरेन नें यूएसए के फबियानों कारूआना से ,पोलैंड के यान डूड़ा नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली । चार राउंड के बाद नेपोमिन्सी 3 अंक बनाकर पहले तो कारूआना 2.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अपार धन की प्राप्ति के लिए बुधवार को जरूर करें ये उपाय

Gupt Navratri: खास योग में आरंभ होंगे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, पढ़ें पूरी जानकारी

प्रियव्रत उर्फ फौजी का गैंगस्टर साथी हुआ गिरफ्तार, कई मामलों में था मोस्ट वांटेड अपराधी

राष्ट्रपति चुनाव में राजग की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को केंद्र ने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई