फीडे कैंडीडेट्स शतरंज – अलीरेजा को हराकर नेपोमिन्सी नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 10:41 PM (IST)

मेड्रिड ,स्पेन ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडीडेट 2022 मे एक दिन के विश्राम के बाद रूस के यान नेपोमिन्सी नें प्रतियोगिता में खिताब के बड़े दावेदार माने जा रहे फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को पराजित करते हुए पहली बार एकल बढ़त हासिल कर ली है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे नेपोमिन्सी के सामने अलीरेजा नें बेहद आक्रामक सिसिलियन  नजडोर्फ ओपनिंग का चुनाव किया और बेहद तेजी से मुक़ाबले को खेला पर खेल की 23वीं चाल में बड़ी गलती की और इसके बाद नेपोमिन्सी नें शानदार आक्रमण करते हुए 39 चालों में अलीरेजा को हार मानने पर विवश कर दिया । चौंथे राउंड में अन्य मुकाबलों में चीन के डिंग लीरेन नें यूएसए के फबियानों कारूआना से ,पोलैंड के यान डूड़ा नें अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा से बाजी ड्रॉ खेली । चार राउंड के बाद नेपोमिन्सी 3 अंक बनाकर पहले तो कारूआना 2.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

Content Writer

Niklesh Jain