फीडे कैंडीडेट शतरंज का होना तय , कार्लसन के प्रतिद्वंदी का होगा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:33 PM (IST)

एकतुरिनबुर्ग ,रूस ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ के अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें फीडे कैंडीडेट के आरंभ होंनें की घोषणा कर दी है । सभी खिलाड़ी कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए पहले ही पहुँच चुके है । पिछले वर्ष मार्च माह मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व चैंपियनशिप मे चुनौती देने वाले खिलाड़ी का चयन मतलब फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को कोविड 19 के चलते रोक दिया गया था और परिणाम स्वरूप विश्व चैंपियनशिप को दिसंबर मे होनी थी वो भी रद्द हो गयी थी । पर अब चूंकि दिसंबर 2021 मे विश्व चैंपियनशिप का दुबई मे होना तय कर दिया गया है इसके साथ ही फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को भी अप्रैल मे सम्पन्न कराया जाएगा । फीडे कैंडीडेट मे विभिन्न मापदंडो के आधार पर दुनिया के 8 बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन स्पर्धा को 7 राउंड के बाद रोक दिया गया था और अब इसके बाकी के 7 राउंड 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के दौरान खेले जाएँगे । जब प्रतियोगिता रोकी गयी तब फ्रांस के मकसीम लागरेव 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर पहले स्थान पर चल रहे थे जबकि इतने ही अंको के साथ रूस के इयान नेपोंनियची दूसरे स्थान पर चल रहे थे । अन्य खिलाड़ियों मे अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,चीन के हाउ वाङ और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 3.5 अंको पर टॉप चीन के डिंग लीरेन और रूस के अलेक्सींकों किरिल 2.5 अंक बनाकर खेल रहे थे ।  

 

Content Writer

Niklesh Jain