रूस की लागनों को हराकर भारत की हरिका फीडे महिला स्पीड शतरंज के फाइनल मे

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 10:04 PM (IST)

हैदराबाद ( निकलेश जैन ) भारत की नंबर 2 और विश्व की नंबर 9 खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें एक बेहद ही कड़े और सांसरोधी मुक़ाबले मे विश्व नंबर 5 और विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना को 14-13 के अंतर से पराजित करते हुए फीडे महिला स्पीड शतरंज के फाइनल मे प्रवेश कर लिया है ।

लगातार तीसरे प्ले ऑफ मुक़ाबले मे हरिका बेहद शानदार लय मे नजर आई । दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन फॉर्मेट मे कुल 27 मुक़ाबले खेले गए और 26 मुकाबलों के बाद भी स्कोर 13-13 था इससे आप अंदाजा लगा सकते है की मुक़ाबला कितने कांटे का था ।

PunjabKesari

सबसे पहले 75 मिनट तक 5 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के 7 मुक़ाबले हुए और इसके बाद स्कोर 3.5 – 3.5 से बराबर रहा । दूसरे भाग मे 45 मिनट तक 3 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के 8 मुकाबलों मे हारिका नें 4.5 – 3.5 का स्कोर किया और सब मिलाकर 8 – 7 के स्कोर से एक अंक की बढ़त बना ली । अंतिम हिस्से मे 25 मिनट तक 1 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 8 मुक़ाबले हुए और इस बार लागनों नें बाजी मारते हुए 4.5-3.5 का स्कोर किया और स्कोर 11.5-11.5 से बराबर हो गया और ऐसे मे  निर्णय टाईब्रेक पर आ गया ।

PunjabKesari

टाईब्रेक के तौर पर 1 मिनट के ही चार और मुक़ाबले होने थे और इसमें पहले टाईब्रेक में हारिका जीती तो दूसरा लागनों नें अपने नाम कर लिया और तीसरा टाईब्रेक ड्रॉ रहने से स्कोर  13-13 हो गया और ऐसे मे अंतिम टाईब्रेक में हरिका नें बेहतरीन खेल से जीत अपने नाम करते हुए 14-13 से सेमी फाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । हरिका की इस जीत से अब फाइनल में उनका सामना चीन की हाउ ईफ़ान और ली टिंगजे के मैच की विजेता से होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News