फीडे शतरंज विश्व कप फ़ाइनल – डिंग लीरेन नें जीता दूसरा मुक़ाबला बनाई बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:14 PM (IST)

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन ) विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के बीच हो रहे चार मुकाबलों में पहले मुक़ाबले के ड्रॉ होने के बाद चीन के डिंग लीरेन नें दूसरे मुक़ाबले में जोरदार जीत दर्ज करते हुए विश्व कप का ताज हासिल करने की ओर कदम बढ़ा दिये है ।

सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए डिंग लीरेन नें इंग्लिश ओपनिंग में  शुरुआत से ही राजदाबोव पर दबाव बना दिया । खेल की 17वीं चाल से डिंग नें राजा की ओर अपने प्यादो से जोरदार आक्रमण शुरू कर दिया और जबाब में राजदाबोव सही बचाव करने में असमर्थ रहे और 40 चालों में मुक़ाबला हार गए ।

इसके साथ ही अब राजदाबोव अब 1.5-0.5 से पीछे हो गए है और अब उन्हे अगले मैच में सफ़ेद मोहरो से किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी वरना अगर आने वाले दोनों मैच ड्रॉ भी हुए तो डिंग का विश्व कप जीतना तय हो जाएगा । 

देखे डिंग की इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

तीसरे स्थान के लिए चल रहा कडा मुक़ाबला 

तीसरे स्थान के लिए हो रहे मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दो मुकाबलों के बाद स्कोर 1-1 है । 
चार क्लासिकल मुकाबलो के बाद अगर परिणाम नहीं निकला तब रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेक से परिणाम निकाला जाएगा । 
 

Niklesh Jain