फीडे शतरंज विश्व कप विजेता का निर्णय अब टाईब्रेक से

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 10:51 PM (IST)

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन )  में फीडे विश्व कप का विजेता कौन होगा इसका रोमांच अब चरम पर पहुँच गया है । विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के बीच हो रहे चार क्लासिकल मुकाबलों के बाद भी कोई भी विजेता बनकर सामने नहीं आने की वजह से अब इसका निर्धारण फटाफट शतरंज के फॉर्मेट के टाईब्रेक से किया जाएगा मतलब की अब दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले 25 -25 मिनट के दो रैपिड ,परिणाम ना आने पर 10-10 मिनट के  दो सेमी रैपिड ,इस पर भी परिणाम ना आने पर दो 5-5 मिनट के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले और अंत में 5 और 4 मिनट 1 अरमागोदेन का मुक़ाबला खेलकर विश्व कप विजेता का निर्धारण किया जाएगा । आज खेला गए अंतिम मुक़ाबले में डिंग लीरेन की इंग्लिश ओपनिंग का सही जबाब देते हुए तैमूर रादजाबोव नें 31 चालों में खेल को ड्रॉ करा लिया और चार क्लासिकल के बाद स्कोर 2-2 पर रहा ।

देखे इस राउंड के मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

जहां दोनों खिलाड़ियों नें एक एक मुक़ाबला जीता तो दो मुक़ाबले ड्रॉ हुए । तीसरे स्थान के लिए भी निर्धारण कल टाईब्रेक से ही होगा जिसमें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी आमने सामने होंगे । 

अंक तालिका 

Niklesh Jain