फीडे शतरंज विश्व कप फ़ाइनल – बराबरी पर छूटा पहला मुक़ाबला

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 08:53 PM (IST)

कांति मनसीस्क ,रूस ( निकलेश जैन ) फीडे शतरंज विश्व कप फ़ाइनल का आगाज हो गया है । चार मुक़ाबले के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर राजदाबोव के बीच पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर 0.5-0.5 रहा । सफ़ेद मोहरो से राजदाबोव नें खेल की शुरुआत किंग पान ओपनिंग से की और जल्द ही खेल राय लोपेज के मार्शल वेरिएशन में पहुँच गया जहां डिंग नें चालाकी से अपने एक प्यादे के बलिदान से मोहरो को सक्रिय कर लिया और राजदाबोव के राजा के उपर आक्रमण किया और इस दौरान मोहरो की अदला बदली के बीच खेल  संतुलित बना रहा और 33 चालों के बाद बोर्ड पर दोनों तरफ सिर्फ एक हाथी और दो प्यादे रह जाने से खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ । अभी तीन और क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाने है । 


तीसरे स्थान के लिए हो रहे मुक़ाबले में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच भी पहले राउंड का मुक़ाबला ड्रॉ रहा । गुर्न्फ़ील्ड रशियन सिस्टम में हुए इस मुक़ाबले में मेक्सिम नें काले मोहरो से खेलते हुए यांगयी को 36 में ड्रॉ पर रोका । 

Niklesh Jain