फीडे विश्व कप शतरंज  - वासिफ़ से विदित नें मुश्किल मैच बचाया

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 12:23 PM (IST)

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के पांचवें दौर के मुक़ाबले शुरू हो चुके है और एक बार फिर दो क्लासिकल मुकाबलों के आधार पर तय होगा की कौन से 8 खिलाड़ी क्वाटर फाइनल मे प्रवेश करेंगे । भारत के विदित गुजराती का मुक़ाबला अजरबैजान के वासिफ़ दुरारबायली से हो रहा है ।

पहले क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें स्लाव ओपनिंग मे नयी चालों को शामिल करते हुए वासिफ़ को मुश्किल मे डाल दिया था पर खेल की 20वीं चाल मे वजीर की गलत चाल से उनका खेल मुश्किल मे पड़ गया और वासिफ़ का प्यादा वजीर के हिस्से मे काफी आगे बढ़ गया

और ऐसा लगा की विदित की हार नजदीक है पर विदित नें हार ना मानते हुए अपने वजीर से कुछ हमले जारी रखे और खेल की 32वीं चाल मे पहले वजीर की अदला बदली और 33वीं चाल मे वासिफ़ की हाथी की गलत चाल से विदित नें मैच मे बराबरी हासिल कर ली और खेल 56 चालों के बाद अनिर्णीत समाप्त हुआ । अब दूसरे क्लासिकल मुकाबलों मे विदित के सामने काले मोहरो से जीतने की चुनौती होगी ।

अन्य मुकाबलों मे पहले दिन नॉर्वे के मेगनस  कार्लसन नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से , रूस के सेरगी कार्याकिन नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से ,यूएसए के सैम शंकलंद नें रूस के पीटर स्वीडलर से ,रूस के व्लादिमीर फेडोसीव नें बेलारूस के ईविक विलिमिर से । पोलैंड के जान डुड़ा ने रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ,पोलैंड के पीओरून कैस्पर नें फ्रांस के एटीने बकरोट से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि दिन की एकमात्र जीत हासिल की अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान नें जिंहोने ईरान के अमीन ताबतबाई को मात दी 

 

 

 

Content Writer

Niklesh Jain