फीडे विश्व कप शतरंज – मैरी ,दिव्या ,नारायनन, अभिमन्यु ,कार्तिक दूसरे दौर में

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 11:11 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान , फीडे विश्व कप शतरंज के पुरुष वर्ग में पहले राउंड के बाद तीन भारतीय खिलाड़ी सीधे दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे है । दो क्लासिकल मुक़ाबले के राउंड में भारत के एसएल नारायनन नें बोस्टवाना के ओथोस्टे प्रोविडेंस को 2-0 से ,अभिमन्यु पौराणिक नें मेक्सिको के लुईस फरनान्डो को 2-0 से और कार्तिक वेंकटरमन नें यूएसए के ग्रीगोरी कैदनोव को 1.5-0.5 से मात देते हुए दूसरे राउंड में स्थान बना लिया है जबकि हर्षा भारतकोठी को जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया से ,अधिबन भास्करन को अंडोरा के हेडेर्सोन लांस से क्लासिकल के बाद स्कोर 1-1 रहने के कारण टाईब्रेक का सामना करना होगा । पुरुष वर्ग में भारत के डी गुकेश, विदित गुजराती ,अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा  और निहाल सरीन सीधे दूसरे राउंड से विश्व कप खेलेंगे ।

महिला वर्ग में भारत की मैरी गोम्स नें क्यूबा की फोरगस मोरेनो को 1.5-0.5 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है जबकि समाचार लिखे जाने तक दिव्या देशमुख मलेशिया की अजहर पुतेरी से 1-0 से आगे खेल रही थी जबकि नंधिधा पीवी चीन की यान तियाङ्कि से 0.5-0.5 की बराबरी पर चल रही थी । भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली को दूसरे राउंड से सीधा प्रवेश दिया गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News