फीडे विश्व कप शतरंज – रूस के नेपोमनिशी विदित नें देश को दिया जीत का तोहफा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 08:42 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज के पांचवें दौर के टाईब्रेक मुक़ाबले में भारत के विदित गुजराती नें इतिहासिक जीत दर्ज करते हुए देश वासियों को जीत का तोहफा देते हुए विश्व कप के क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है । विदित नें दुनिया के नंबर 4 खिलाड़ी दो बार कैंडिडैट विजेता रूस के यान नेपोंनिशी को टाईब्रेक में 3-1 से पराजित किया । विदित की यह खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है ।

बड़ी बात यह है की इसके साथ ही विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा की क्वाटर फाइनल में शतरंज का सुपर पावर माने जाने वाले रूस से कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा वहीं भारत से चार खिलाड़ी पहली बार अंतिम 8 में पहुंचे है और यह भारत के शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरने का प्रमाण है ।

कल क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में भारत के डी गुकेश विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैगनस कार्लसन से , विदित गुजराती मेजबान अजरबैजान के  अबासोव निजात से , भारत के अर्जुन एरिगासी हमवतन आर प्रज्ञानन्दा से और यूएसए के फबियानों करूआना हमवतन दोमिंगेज पेरेज से टक्कर लेंगे ।

 

Content Editor

Niklesh Jain