फीडे सर्किट 2025: भारत के प्रज्ञानन्दा ने हासिल की बढ़त

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:06 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे सर्किट 2025 की लीडरबोर्ड में अप्रैल महीने में बड़ा बदलाव देखने को मिला है । जैसा कि कई लोगों को उम्मीद थी, भारत के प्रज्ञानन्दा ने डिंग लिरेन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। प्रग्गनानंधा ने पोलैंड में आयोजित जीसीटी  सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और इसके साथ 8.44 सर्किट अंक अर्जित किए। फीडे सर्किट 2025 में सबसे बेहतरीन पाँच प्रदर्शन गिने जाएँगे और सबसे आगे रहने वाले खिलाड़ी को अगले साल कैंडिडैट में खेलने की पात्रता मिल जाएगी । 

जीसीटी  टूर्नामेंट के विजेता व्लादिमीर फेडोसेव को 13.26 अंक मिले और वे सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

वहीं, दिग्गज खिलाड़ी वासिल इवानचुक ने मेनॉर्का ओपन जीतकर 12.67 अंक प्राप्त किए और चौथे स्थान पर पहुंच गए, जिससे अरविंद चितांबरम पांचवें स्थान पर खिसक गए।

मेनॉर्का ओपन में उपविजेता रहे लू शैंगली आठवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि रेक्जाविक ओपन जीतने वाले पारहम मगसूदलू ने 11.16 अंक अर्जित कर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

शीर्ष दस के ठीक बाहर नोडिर्बेक अब्दुसत्तोरोव और इयान नेपोम्नियाची हैं, जिन्होंने अब तक फीडे सर्किट 2025 के अंतर्गत केवल एक-एक टूर्नामेंट खेला है। वहीं विश्व नंबर चार भारत के अर्जुन एरिगासी नें अब तक फीडे सर्किट में एक भी मैच नहीं खेला है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News