अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट शतरंज ,चीन नें खिलाड़ियों की नहीं दी अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:05 PM (IST)


मॉस्को ( निकलेश जैन ) मार्च माह मे रूस के एकातुरिनबर्ग मे कोविड 19 के चलते छह राउंड के बाद रद्द किया गया फीडे कैंडीडेट मुक़ाबला जिसे फीडे द्वारा 1 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय  लिया गया था उसे एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है । विश्व शतरंज संघ नें अपनी विज्ञप्ति मे कहा की “दुर्भाग्यपूर्ण है की हमारे द्वारा व्यक्तिगत विमान से लेकर उच्च स्तरीय होटल जिसे पूरी तरह कोविड के लिए आइसोलेट किया जाना था उपलब्ध कराने के बाद भी एक देश जिसके दो खिलाड़ी ( जो की चीन है ) अभी तक अपनी सरकार के जबाब के प्रतीक्षा मे है और ऐसे मे दुनिया भर मे आ रही कोविड की दूसरी लहर के चलते भी खिलाड़ियों के मन मे संशय है,ऐसे मे फीडे इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को आगे बढ़ाने का निर्णय कर रहा है जो अब फरबरी मार्च 2021 मे आयोजित होगी । 
महत्व – शतरंज मे फीडे कैंडीडेट एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के चोटी के 8 खिलाड़ी खेलते है और जीतने वाला विश्व चैम्पियन को चुनौती पेश करता है । तो अब इसका अर्थ यह हुआ की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को दिसंबर 2021 तक कोई चुनौती पेश नहीं करेगा ।  
 

Niklesh Jain