रूस की गोरयाचकीना और चीन की तान ज़्होंगाई के बीच होगा फीडे कैंडीडेट सेमी फाइनल

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 09:18 PM (IST)

खीवा , उज्बेकिस्तान ( निकलेश जैन ) कुछ  दिन पहले ही चीन की नंबर 2 खिलाड़ी ग्रांड मास्टर लेई टिंगजे नें फीडे महिला कंडीडेट का पूल ए जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था और अब पूल बी के सेमी फाइनल में चीन की तान ज़्होंगाई और रूस की विश्व नंबर 2 आलेक्सान्द्रा गोरयाचकीना आपस में मुक़ाबला खेलेंगी ।

पहले क्वाटर फाइनल में गोरयाचकीना नें हमवतन पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को 2.5- 1.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई है जबकि दूसरे क्वाटर फाइनल में चीन की तान ज़्होंगाई और रूस की लागनों काटेरयना के बीच चारों क्लासिकल मुक़ाबले 2-2 से बराबर रहने पर जीत हार का फैसला टाईब्रेक से आया जिसमें तान तान जीतकर सेमी फाइनल पहुँचने में कामयाब रही ।

अब सेमी फाइनल में चार क्लासिकल मुकाबलों का मैच होगा और जीतने वाली खिलाड़ी लेई टिंगजे के साथ कैंडिडैट फाइनल खेलेंगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News