फीडे महिला ग्रां प्री Round 4 : सालिमोवा को हराकर हम्पी नें जीती दूसरी बाजी , शीर्ष पर पहुंची
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 09:56 PM (IST)
सिमकेंत , कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के चौंथे राउंड में भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त पर खुद को शामिल कर लिया है । कल अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली कोनेरु हम्पी नें आज बुल्गारिया की नुरग्युल सलीमोवा को सफ़ेद मोहरो से क्यूजीडी ओपनिंग में 64 चालों में पराजित किया । भारत की दिव्या देशमुख नें आज टॉप सीड चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंग्यी को ड्रॉ पर रोका । अन्य परिणामों में रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना नें ग्रीस की स्टाव्रोउला त्सोलाकिदू को पराजित किया तो कल हम्पी से हारने वाली मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल नें आज रूस की लागनों काटेरयना को पराजित करते हुए वापसी की । एक अन्य बाजी में कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा नें जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ से बाजी ड्रॉ खेली । 30 अक्टूबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक विश्व की शीर्ष 10 महिला खिलाड़ी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में हो रही इस स्पर्धा के चार राउंड के बाद भारत की कोनेरु हम्पी 3 अंक बनाकर रूस की अलेक्ज़ांद्रा और चीन की तान के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रही है ।