फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज –  हम्पी नें बचाई हारी बाजी

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:52 PM (IST)

म्यूनिख , जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के दूसरे राउंड में भारत की महनतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें एक बार फिर साबित कर दिया की आखिरी क्यूँ अभी भी वह दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों मे से एक मानी जाती है । हम्पी सफ़ेद मोहरो से कज़ाकिस्तान की जानसाया अब्दुमालिक से मुक़ाबला खेल रही थी और खेल की 26 वी चाल मे उनसे एक भारी भूल हो गयी और उन्हे पहले तो जानसाया के ऊंट के बदले अपना हाथी देना पड़ा और 50वीं चाल आते आते एक प्यादे को मारने के लिए अपना ऊंट देना पड़ा परिणाम स्वरूप जहां जानसाया के पास एक ऊंट और हाथी था तो हम्पी के पास एक घोडा और दो प्यादे और तब जब सभी को लगा की हम्पी यह मैच हार जाएंगी

PunjabKesari

पर हम्पी नें 79 चाल तक चले मुक़ाबले मे अपने प्यादो को कुछ यूं आगे बढ़ाया की खेल बराबरी पर खत्म हुआ । दूसरे दिन रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ को पराजित करते हुए लगातार दूसरा अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली तो उक्रेन की अन्ना मुजयचूक नें जर्मनी की दिनारा वैगनर को पराजित कर अपनी पहली जीत दर्ज की । अन्य मुकाबलों मे जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ने उक्रेन की मारिया मुजयचूक से , चीन की झू जिनर नें भारत की हरिका द्रोणावल्ली से तो पोलैंड की अलीना काशलिनस्काया ने चीन की तान झोंग्यी से बाजी ड्रॉ खेली ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News