फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज – हम्पी नें एना को हराकर चखा जीत का स्वाद

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 11:21 AM (IST)

📸 Photos: David Llada / Fide

म्यूनिख , जर्मनी ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज के चौंथे राउंड में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें लगातार तीन ड्रॉ के बाद आखिरकार पहली जीत दर्ज की । हम्पी नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उक्रेन की पूर्व रैपिड और ब्लिट्ज विश्व चैम्पियन एना मुजयचूक को पराजित किया । गुर्न्फ़ील्ड ओपनिंग में हम्पी नें अपने शानदार मिडिल गेम और एंड गेम के दम पर 53 चालों में खेल अपने नाम किया । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ से अंक बांटते हुए लगातार अपनी चौंथी बाजी ड्रॉ खेली । वहीं रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए अपनी एकल बढ़त को और मजबूत कर लिया है , कोस्टेनियुक नें सफ़ेद मोहरो से चीन की तान झोंग्यी को पराजित किया। उक्रेन की मारिया मुजयचूक भी जीतने में कामयाब रही उन्होने चीन की झू जिनर को हराया । अन्य परिणामों में जर्मनी की दिनारा वैगनर नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से तो पोलैंड की अलीना काशलिनस्काया ने कज़ाकिस्तान की जानसाया अब्दुमालिक से बाजी ड्रॉ खेली । चार राउंड के बाद कोस्टेनियुक 4 अंक पर तो हम्पी ,मारिया और नाना 2.5 अंक बनाकर खेल रही है ।

हम्पी की जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News