महिला फीडे ग्रां प्री शतरंज – हरिका हम्पी नें खेला ड्रॉ

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज का तीसरा टूर्नामेंट शुरू हो गया है और पहले राउंड में भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर और खिताब की दावेदार कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के बीच बाजी ड्रॉ रही है । पहले दिन खेले गए सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे और रूस की पोलिना शुवालोवा ने  हमवतन लागनों काटेरयना से ,चीन की ज़ू जिनर ने  रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से और जॉर्जिया की निनो बतसियाश्व्ली नें हमवतन नाना दगनिडजे से बाजी ड्रॉ खेली ,

हालांकि टूर्नामेंट कुछ विवादो के चलते अपने निर्धारित समय से एक दिन बाद शुरू हुआ । सबसे पहले कजाकिस्तान की शीर्ष खिलाड़ी और डिप्लोपेटिक पासपोर्ट धारी अब्दुमालिक ज़्हंसाया अचानक से यह कहते हुए टूर्नामेंट से हट गयी की उनके अनुसार उन्हे खेलने के लिए उचित माहौल नहीं मिला जबकि अंतिम समय में जर्मनी की एलीसाबेथ पाएहत्ज़ के हटने से भारत की आर वैशाली को वॉक ओवर मिला है । अब यह टूर्नामेंट 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा । फीडे ग्रां प्री का महत्व इसीलिए ज्यादा है क्यूंकी यह फीडे की विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News