फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज : हरिका द्रोणावल्ली बनी उपविजेता
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 08:44 AM (IST)

साइप्रस ( निकलेश जैन ) भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टरों में से एक हरिका द्रोणावल्ली फीडे महिला ग्रां प्री के तीसरे चरण में उपविजेता के स्थान पर रही है । प्रतियोगिता के अंतिम और 11वें राउंड मे हरिका और रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना के बीच बाजी ड्रॉ रही और 6.5 अंक बनाकर रूस की पोलिना शुवालोवा और चीन की तान ज़्होंगाई के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रही पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीनों क्रमशः दूसरा ,तीसरा और चौंथा स्थान मिला । इस टूर्नामेंट में हरिका नें अपनी फीडे रेटिंग में 9 अंक जोड़े और अब वह 2510 फीडे रेटिंग के साथ जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पीछे छोड़ते हुए पुनः विश्व शीर्ष 10 में शामिल हो गयी है और विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी बन गयी है । हरिका नें इस टूर्नामेंट में कज़ाकिस्तान की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज महिला शतरंज चैम्पियन बिबिसारा असुबाएवा, पोलैंड की ओलिवा किओबसा पर शानदार जीत दर्ज की और 9 मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए अपराजित रही ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
संयुक्त राष्ट्र में जयशंकर ने UNSC में सुधारों का मुद्दा उठाया, भारत की G20 अध्यक्षता पर भी की चर्चा

Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप