फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज : हम्पी और हरिका में होगा पहला मुक़ाबला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 07:59 PM (IST)

म्यूनिख , जर्मनी ( निकलेश जैन ) आगामी फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज का आयोजन जर्मनी के म्यूनिख में 1  फरवरी से होने जा रही है और विश्व शतरंज संघ नें आज आने वाले मैच पेयरिंग की घोषणा कर दी है और इसके अनुसार पहले राउंड में भारत की दोनों सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली आपस में मुक़ाबला खेलेंगी ।

विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल पहुँचने का रास्ता कैंडिडैट जीतने पर खुलता है और कैंडिडैट में जाने का सीधा तरीका फीडे ग्रांड प्री से शुरू होता है । कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली 10 अन्य खिलाड़ियों के साथ राउंड रॉबिन आधार पर इस क्लासिकल चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी । इन दोनों के अलावा एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ (जर्मनी), एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक (रूस ), तान झोंग्यी (चीन), जानसाया अब्दुमालिक (कजाकिस्तान), मारिया मुजयचूक और अन्ना मुजयचूक (यूक्रेन), नाना दगनिडजे (जॉर्जिया), झू जिनर (चीन) , अलीना काशलिनस्काया (पोलैंड) और दिनारा वैगनर (जर्मनी) चुनौती पेश करेंगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News