विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप – जू वेंजून की वापसी बराबर किया स्कोर

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 05:14 PM (IST)

PunjabKesari

शंघाई , चीन ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के सातवे राउंड तक एक अंक से पीछे चल रही मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें आखिरकार आठवे राउंड में अपनी चैलेंजर चीन की ही ली टिंगजे पर जीत दर्ज करते हुए वापसी कर ली है और अब जबकि एक  राउंड बाकी है दोनों के बीच स्कोर 4-4 हो गया है , अब तक दो मुक़ाबले में परिणाम निकले है जबकि 9 मुक़ाबले बेनतीजा रहे है ।

आठवे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वेंजून नें रेटी ओपनिंग में 72 चालों तक चले लंबे मुक़ाबले में जीत दर्ज की ,इस मैच में अंतिम समय में टिंगजे के ऊंट के बदले अपने हाथी की कुर्बानी देकर प्यादो को आगे बढ़ाना ही वेंजून की जीत का कारण बना । अब बचे हुए मुक़ाबले में अगर कोई एक खिलाड़ी 2.5 अंक बना लेती है तो वह विश्व चैम्पियन बन जाएगी और अगर स्कोर 2-2 रहा तो परिणाम फिर टाईब्रेक के जरिये निकाला जाएगा । वर्तमान विश्व चैम्पियन वेंजून 2018 से लगातार विश्व खिताब जीत रही है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News