विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2024: सात्विक की पाँचवीं जीत , बनाई सयुंक्त बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 09:49 PM (IST)

मोंटेसिल्वानो, इटली ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2024 जिसके अंतर्गत बालक और बालिका वर्ग की कुल छह आयु वर्ग विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेली जाती है अब अपने आधे पड़ाव को पार करने के करीब पहुँच गयी है । पाँच राउंड के बाद हर वर्ग में लगभग अलग अलग देशो के खिलाड़ी बढ़त बनाते नजर आ रहे है । भारतीय नजरिए से बात करते तो अंडर 8 बालक वर्ग में भारत के सात्विक स्वेन , स्पेन के तिमोफे डेमचेंको और यूएसए के लिनयुन एडेन के साथ अपने पांची मैच जीत सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । पांचवें राउंड में सात्विक नें रूस के अरकीप मोरोजोव को पराजित  किया और अब अगले राउंड में उनका सामना स्पेन के टॉप सीड डेमचेंको से होगा । इसी वर्ग में भारत के दिविथ रेड्डी , कवीश पालनीयप्पन और मनी सरबरथों 4 अंक बनाकर खेल रहे है ।

अंडर 10 बालक वर्ग में भी भारत के लिए पदक की उम्मीद है यहाँ पर आदविक अमित अग्रवाल 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है , इस वर्ग में रूस के रोमन शोग्ज़्हिव 5 अंक बनाकर सबसे आगे है , अगले राउंड में आदविक का सामना फ्रांस के लारी मार्क से होगा ।

अंडर 12 आयु वर्ग में फ्रांस के डेविड लाकन 5 अंक बनाकर सबसे आगे है , इस वर्ग में भारत के अंश नन्दन 3.5 और आदिक लेनिन 2.5 अंक बनाकर फिलहाल पदक की दौड़ से दूर है हालांकि लगातार जीत उन्हे अभी भी पदक की दौड़ में शामिल कर सकती है ।

अंडर 8 बालिका वर्ग में यूएसए की क्षीण स्टेला और चीन की छें जिहान 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है जबकि भारत की नक्षत्रा गुमूदावेली और नारायनी उमेश 3.5 अंक बनाकर खेल रही है ।

अंडर 10 बालिका बर्ग में कजक्सितान की अलाना बिरकजा 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है , विश्व अंडर 9 चैम्पियन अलाना एक और खिताब की और बढ़ते हुए नजर आ रही है । भारतीय खिलाड़ियों में पूजा श्री 4 अंक ,समहिता पुंगवनहम और भावना पंचुमर्थी 3 अंक बनाकर खेल रही है ।

अंडर 12 बालिका वर्ग में   कज़ाकिस्तान की अमानझोल 5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर है जबकि भारतीय खिलाड़ियों में सिद्धि राव ,4 अंक बनाकर जबकि प्रतीति बोरदोलोई , हानया शाह और पवित्रा आरवी 3.5 अंक बनाकर खेल रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News