विश्व शतरंज चैंपियनशिप – कार्लसन और नेपो की पहली बाजी बराबरी पर छूटी

punjabkesari.in Saturday, Nov 27, 2021 - 09:38 AM (IST)

दुबई ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज का ताज चुनने के लिए आखिरकार विश्व शतरंज चैंपियनशिप दुबई एक्स्पो मे शुरू हो गयी है, विश्व खिताब लगातार पाँचवीं बार जीतने उतरे नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच 14 राउंड के टूर्नामेंट का पहला राउंड खेला गया ।

PunjabKesari

टॉस जीतकर नेपोमिन्सी नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत राजा के प्यादे को दो घर चलकर की थी और कार्लसन नें भी इसी चाल से जबाब दिया और जल्द ही खेल एंटी मार्शल राय लोपेज ओपनिंग मे पहुंचा गया जहां कार्लसन नें खेल की आठवीं चाल मे एक प्यादे की कुरबनाइ देते हुए खेल को रोचक बना दिया और अपने दो ऊंट से नेपो पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगे पर सही समय पर अपने राजा को घोड़े को खेल में लाते हुए अच्छे बचाव के चलते नेपोमिन्सी नें खेल को बरबरी पर बनाए रखा और 45 चालों में कार्लसन को खेल ड्रॉ मानने पर मजबूर कर दिया । अब अगले मुक़ाबले में कार्लसन सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News