विश्व शतरंज चैंपियनशिप – नेपोमिन्सी बढ़त बनाने से चूके ,लगातार दूसरा मैच ड्रॉ

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 05:08 PM (IST)

दुबई ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी के बीच लगातार दूसरे दिन भी परिणाम नहीं आया । दूसरे दिन सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें केटलन ओपनिंग में शुरुआत से ही मोहरो की सक्रियता के लिए अपना एक प्यादा कुर्बान कर दिया ,खेल की 16वीं चाल तक उन्हे इसका फायदा भी मिलता नजर आया पर अगली ही चाल में वह अपने घोड़े की चाल चलते हुए नेपोमिन्सी के घोड़े की एक चाल नहीं देख सके और 22 चाल आते आते उन्हे अपने हाथी को घोड़े से बदलना पड़ा

और बाजी नेपो के पक्ष में जाती नजर आने लगी पर कार्लसन नें हार ना मानते हुए 24वीं चाल में अपने ऊंट को केंद्र में लाते हुए नेपोमिन्सी के राजा को चिंता में डालते हुए रक्षात्मक रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया और इसके बाद 58 चालों तक चली बाजी बराबरी पर खत्म हुई । अभी भी दोनों को 12 और क्लासिकल मुक़ाबले खेलने है और सबसे पहले 7.5 अंक बनाने वाला खिलाड़ी विश्व विजेता बन जाएगा ।

Content Writer

Niklesh Jain