विश्व शतरंज चैंपियनशिप – जन्मदिन पर भी नहीं जीते कार्लसन , चौंथी बाजी भी ड्रॉ
punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 06:02 PM (IST)

दुबई ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप में नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने 31वे जन्मदिन के दौरान चौंथा राउंड खेला पर जीत उनसे अभी भी दूर ही है और उनके चैलेंजर कैंडीडेट विजेता रूस के इयान नेपोमिन्सी नें अब तक उन्हे किसी भी मैच मे बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया है और दर्शको को इंतजार है की इस शांति के बाद जीत का तूफान कौन लेकर आएगा ।
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मेगनस नें राजा के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की जिसके जबाब मे नेपोमिन्सी नें पेट्रोव डिफेंस से जबाब दिया । कार्लसन नें नेपोमिन्सी के राजा के ऊपर अपने हाथी और घोड़े से बहुत दबाव बनाने की कोशिश की पर नेपो की जबाबी हमला करते हुए अपने हाथी के प्यादे से कार्लसन को रक्षात्मक होने पर विवश कर दिया और 33 चालों मे बाजी अनिर्णित रहा ।
आपको बता दे की 23 वर्ष की आयु मे भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व चैम्पियन बने कार्लसन नें रूस के सेरगी कार्याकिन और यूएसए के फबियानों करूआना को हराकर अपना विश्व खिताब आज तक बचाए रखा है अब उनके पास एक बार फिर यह खिताब जीतने के लिए 10 मैच और बाकी है ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया

राष्ट्रपति चुनाव: जमानत राशि का भुगतान न करने पर रद्द हो सकता है नामांकन

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित