रूस के नेपोमनिशी और चीन के डिंग के बीच होगी विश्व शतरंज चैंपियनशिप

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:46 PM (IST)

अस्ताना ,कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) वर्ष 2023 में फीडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप इस खेल की सबसे महत्वपूर्ण घटना होगी जो की यह तय करेगी कि अगला विश्व चैंपियन कौन होगा। मौजूदा और 5 बार के विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के अगली विश्व चैंपियनशिप से हटने के बाद 2022 फीडे कैंडिडैट के विजेता रूस के यान नेपोमनिशी और उपविजेता चीन के डिंग लीरेन के बीच अब अगली विश्व शतरंज चैंपियनशिप अस्ताना में 7 अप्रैल से 1 मई 2023 के दौरान खेली जाएगी।

वर्तमान में डिंग विश्व रैंकिंग में दूसरे तो नेपोमनिशी तीसरे स्थान पर काबिज है । विश्व चैंपियनशिप में कुल 14 क्लासिकल मैच खेले जाएँगे और प्रतियोगिता में करीब 16.5 करोड़ रुपेय की पुरुष्कार राशि विजेता और उपविजेता में 60 % और 40 % के हिसाब से दी जाएगी ।

मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें 2013 , चेन्नई में भारत के विश्वनाथन आनंद को हराकर पहला विश्व खिताब जीता था और तब से यह खिताब उनके पास रहा है और अब दुनिया को अगला विश्व चैम्पियन मिलना तय हो गया है ।

 

Content Editor

Niklesh Jain