विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 2  : डिंग को हराकर नेपोमनिशी नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 07:54 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के दूसरे राउंड में एक रूस के यान नेपोमनिशी एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है और चीन की डिंग लीरेन को सिर्फ दूसरे ही मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है । दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहोरो से खेल रहे डिंग नें अपने वजीर के प्यादे के दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और खेल जल्द ही क्वीन्स इंडियन ओपनिंग की ओर बढ़ गया यहाँ पर खेल की चौंथी ही चाल में डिंग नें अपने हाथी के सामने के प्यादे को एक घर चलकर खेल को एक नयो स्थिति मे ले जाने की कोशिश की पर खेल की 13वीं चाल के बाद उन्हे यह अतिरिक्त चाल ही भारी पड़ गयी और इसके बाद नेपोमनिशी की स्थिति पर पकड़ मजबूत होती चली गयी । खेल की 20वीं चाल में नेपो के सटीक हाथी के बलिदान के बाद मात्र 26 चालों में डिंग को हार स्वीकार करनी पड़ी । अब तीसरा राउंड एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाएगा । 14 राउंड के टूर्नामेंट में पहले 7.5 अंक बनाने वाला खिलाड़ी विजेता बन जाएगा और अब नेपोमनिशी 1.5-0.5 से आगे निकल गए है ।

देखे इस मैच का सीधा विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News