विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 10 : नेपोमनिशी का शानदार बचाव , बढ़त कायम

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 07:37 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 में आज दसवां राउंड खेला गया और रूस के यान नेपोमनिशी नें आज अपने शानदार बचाव की क्षमता दिखाते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा और अब जबकि सिर्फ 4 राउंड बाकी है वह अपने प्रतिद्वंदी चीन के डिंग लीरेन से 5.5-4.5 से आगे चल रहे है और उन्हे 16 विश्व चैम्पियन बनने के लिए लिए 2 अंको की जरूरत है वहीं अगर डिंग को विजेता बनना है तो सबसे पहले उन्हे एक मैच जीतकर स्कोर बराबर करना होगा ।

दसवें राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग नें इंग्लिश ओपनिंग में फोर नाइट्स वेरिएशन में शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख़्तियार किया और नेपोमनिशी पर दबाव बनाने की कोशिश की पर नेपोमनिशी नें शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया ,खासतौर पर हाथी और ऊंट के  एंडगेम में उन्होने बेहतरीन बचाव करते हुए लगातार मोहरो की अदला बदली की और 45 चालों के बाद जब दोनों के सिर्फ राजा ही बोर्ड पर रह गए मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ । ग्यारवें राउंड में अब नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से मुक़ाबला खेलेंगे ।

 

Content Editor

Niklesh Jain