विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 13 ड्रॉ अब अंतिम राउंड पर सब निर्भर

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 05:17 AM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के 13वे राउंड का मुक़ाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया और इसके साथ ही विश्व चैम्पियन कौन  बनेगा यह अंतिम राउंड के परिणाम पर निर्भर करेगा । कल की हार के बाद अपनी बढ़त खो चुके रूस के यान नेपोमनिशी नें आज सफ़ेद मोहरो से क्लोस राय लोपेज ओपनिंग से खेल की शुरुआत की और जवाब में डिंग नें संतुलित खेल बनाए रखा पर नेपो की खेल की 14वीं चाल में केंद्र को खोलने की कोशिश में डिंग को एक अच्छी स्थिति हासिल हो गयी पर खेल की 23वीं चाल में वजीर की गलत चाल नें नेपो को खेल में वापसी का मौका दे दिया और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच 39 चालों में खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ ।

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण , हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

14 राउंड की विश्व चैंपियनशिप में 3 मुक़ाबले नेपो नें जीते है जबकि 3 डिंग नें और 7 मुक़ाबले ड्रॉ रहे और फिलहाल दोनों खिलाड़ी 6.5 अंको पर खेल रहे है जबकि जीत के लिए 7.5 अंक बनाने है । एक दिन के विश्राम के बाद डिंग सफ़ेद मोहोरो से खेलेंगे ।  अगर अंतिम राउंड ड्रॉ रहा तो फिर एक दिन के विश्राम के बाद रैपिड टाईब्रेक खेला जाएगा । प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News

Recommended News