फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 राउंड 7 विश्लेषण : गुकेश के हाथ से जीती बाजी फिसली

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:38 PM (IST)

सिंगापुर ( निकलेश जैन ) फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का सातवाँ मुक़ाबला भारत के डी गुकेश के लिए इतिहासिक परिणाम दे सकता था और भारत का यह 18 वर्षीय खिलाड़ी जीत के बेहद करीब था पर जीत जैसे उनके हाथो मे आई रेत की तरह फिसल गयी और सातवें गेम में डिंग लिरेन ने बेहद मुश्किल हालात से खुद को बचा लिया। 40वीं चाल पर भारी गलती के बाद ऐसा लगा कि चैलेंजर गुकेश डी खिताब अपने नाम करने वाले हैं।

गुकेश की ओपनिंग रणनीति काफी सटीक थी। सातवीं चाल पर उन्होने हाथी की शानदार चाल चली जिससे वह अधिकांश खेल में समय के मामले में आगे रहे। हालांकि, डिंग लिरेन ने अपनी स्थिति का सही ढंग से बचाव किया, लेकिन इसकी कीमत उन्हें घड़ी में बहुत समय देकर चुकानी पड़ी । गुकेश के हाथ से बाजी दो बार फिसली  पहले खेल की 36वीं चाल से उनसे एक प्यादा अधिक होते हुए हाथी की गलत चाल हुई और बाजी बराबरी पर आ गयी , उसके बाद  40वीं चाल पर डिंग लिरेन ने केवल सात सेकंड बचे होने के कारण गलती की। उन्होंने घोड़े की जगह  राजा खेला अब जब जीत गुकेश के हाथों में लग रही थी, तब समय के दबाव और तनाव ने उनकी योजना पर असर डाला और खेल की 5वीं चाल पर वह राजा की जगह ऊंट की गलत चाल चल गए और फिर 72 चालों तक चली बाजी ड्रॉ रही अब तक सात में से सात गेम खेल लिए गए हैं, और मैच का स्कोर 3.5-3.5 की बराबरी पर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News