फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024, राउंड 9 विश्लेषण : गुकेश और डिंग के बीच लगातार छठी बाजी बेनतीजा

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 11:54 PM (IST)

सिंगापुर ( निकलेश जैन ) फिडे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप 2024 में गुरुवार को नौवे राउंड का खेल खेला गया और एक बार फिर चैलेंजर भारत के डी गुकेश और मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन के बीच लगातार छठी बाजी बेनतीजा रही । आज सफ़ेद मोहोरे से खेल रहे गुकेश नें एक बार फिर क्वीन पान ओपेनिंग खेली जिसमें डिंग नें बोगो इंडियन खेलते हुए जबाब दिया । गुकेश नें पिछले कुछ मैच की तरह ओपेनिंग की 12 चालें बेहद तेजी से खेली , खेल की 17वी चाल में डिंग नें ऊंट की गुकेश के घोड़े को मारने की गलत चाल से गुकेश को थोड़ा बेहतर स्थिति दे दी थी पर गुकेश नें खेल की 20वीं चाल में अपने अपने वजीर की एक चाल में गलत गणना करते हुए डिंग को वापसी का मौका दे दिया और फिर उसके बाद लगातार मोहोरो की अदला बदली के बीच 39 चालों में खेल हाथी के एक ऐसे एंडगेम में पहुँच गया जहां पर गुकेश के प्यादे अलग अलग थे तो डिंग के एक साथ ऐसे में डिंग नें खेल में थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की पर गुकेश नें सटीक बचाव करते हुए 54 चालों में बाजी ड्रॉ करा ली ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News