सफ़ेद मोहरो से करेंगे भारत के गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 04:55 PM (IST)

सिंगापुर ( निकलेश जैन ) फीडे 2024 विश्व शतरंज चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह के साथ ही मैच की शुरुआत हो गयी और साथ ही अब पहले मुक़ाबले की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है कल डिंग लिरेन और गुकेश डी के बीच उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सिंगापुर के कैपिटल थियेटर में 400 से अधिक मेहमान उपस्थित थे, जो सिंगापुर के सांस्कृतिक और नागरिक क्षेत्र के दिल में स्थित एक प्रमुख स्थल है।

गाला शाम की शुरुआत शानदार संगीत प्रस्तुति, और दोनों देशों चीन और भारत के राष्ट्रगानों से हुई। इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम था दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले मुक़ाबले के लिए रंगों का चयन करना,और इस बार गुकेश डी को पहले खेल में सफेद मोहरे मिले। 2013 की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में आनंद के खिलाफ कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत की थी और कई शतरंज प्रेमी इसे गुकेश के लिए भी अच्छा बता रहे है ।

सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक, श्री तेओ ची हेअन ने इस ऐतिहासिक मैच के महत्व पर बात की और कहा, "यह विश्व चैंपियनशिप हमारे क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखती है। यह पहली बार है जब दो एशियाई ग्रैंडमास्टर एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। सिंगापुर इस ऐतिहासिक मैच का मेज़बान बनकर गर्वित है।"

FIDE के अध्यक्ष, श्री आर्कडी ड्वॉर्कोविच ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा, "आज हम इतिहास रचने जा रहे हैं, जब भारतीय टाइगर गुकेश, 18 साल की उम्र में, चीन के ड्रेगन डिंग लिरेन, विश्व चैंपियन को चुनौती देंगे। यह मैच न केवल शतरंज के इतिहास को आकार देगा, बल्कि भविष्य को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि इस मैच को दुनिया भर में लाखों लोग देखेंगे।"

PunjabKesari

इस विश्व चैंपियनशिप में डिंग लिरेन (चीन) और गुकेश डी (भारत) के बीच 14-मुकाबलों का मैच होगा। जो खिलाड़ी 7.5 अंक या उससे अधिक स्कोर करेगा, वह मैच जीत जाएगा और कुल 2.5 मिलियन डॉलर के पुरस्कार फंड का हिस्सा जीतेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News