फिशर रैंडम विश्व शतरंज चैंपियनशिप में टकराएँगे दिग्गज

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 11:45 PM (IST)

ओस्लो नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें आखिरकार पूर्व विश्व चैम्पियन और अमेरिका के महान खिलाड़ी बॉबी फिशर के द्वारा रचे गए फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप को अधिकृत तौर पर आयोजित  करना आरंभ कर दिया है और इस वर्ष के शुरू से चल रहे चयन प्रक्रिया के बाद 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक इस प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले होंगे जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के फबियानों करूआना,वेसली सो और रूस के इयान नेपोंनियची खेलेंगे ।

क्या है फिशर रैंडम – दरअसल बॉबी फिशर नें शतरंज के मोहरो के नियमित स्थानो को बदल बदल कर खेल को शुरू करने के 960 तय पैटर्न ढूँढे थे काफी मशक्कत के बाद उसमें से कुछ स्थितियों को फीडे नें अधिकृत तौर पर शामिल किया है । तो इस तरह क्लासिकल शतरंज , रैपिड और ब्लिट्ज़ के बाद अब फिशर रैंडम विश्व शतरंज चैम्पियन का आयोजन भी किया जाएगा । 

Niklesh Jain