फीडे फिशर रेंडम विश्व शतरंज चैंपियनशिप  - हार के बाद कार्लसन की वापसी

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 06:46 PM (IST)

फोटो - फीडे चेस डॉट कॉम 
ओस्लो नॉर्वे ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ  के द्वारा पहली बार अधिकृत तौर पर आयोजित की जा रही विश्व फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप के सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले का पहला दिन बड़ा ही रोमांचक रहा। शतरंज मे मोहरो की शुरुआती स्थिति को पूरी तरह से बदल कर खेल होने की वजह से इस खास तरह के शतरंज में खिलाड़ी की पहले से की गयी कोई भी तैयारी काम नहीं आती है । पहले दिन खेले गए सेमीफ़ाइनल मे दो रैपिड मुकाबलो मे मौजूदा विश्व नंबर 1 और क्लासिकल विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के फबियानों करूआना के बीच स्कोर 1-1 रहा तो कुछ इसी तरह अमेरिका के वेसली सो और रूस के इयान नेपोंनियची के बीच मुक़ाबले का परिणाम रहा । 
कार्लसन और करूआना के बीच हुए पहले मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेलते हुए करूआना नें जीत दर्ज की और 1-0 से बढ़त हासिल कर ली पर  दूसरे मुक़ाबले मे कार्लसन नें वापसी करते हुए काले मोहरो से जीत दर्ज कर स्कोर बराबर कर दिया । वेसली सो और नेपोंनियची के बीच दोनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे । 
दूसरे दिन अब एक बार फिर दो रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । 2 नवंबर को फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा । 

देखे कार्लसन - करूआना के बीच हुए पहले राउंड के मैच का विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

Niklesh Jain