फीडे फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप – कार्लसन और वेसली सो नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2019 - 10:47 PM (IST)

ओस्लो ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) फीडे फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन मोहरो की बदली हुई स्थिति मे जब खेल शुरू हुआ तो दोनों सेमी फ़ाइनल में स्कोर बराबर था  , नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के फबियानों करूआना एक एक जीत के साथ 1-1 पर थे तो अमेरिका के वेसली सो और रूस के इयान नेपोंनियची दोनों मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर 1-1 पर थे । दूसरे दिन हुए दो रैपिड मुकाबलो में मौजूदा विश्व क्लासिकल चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें फबियानों करूआना को काले मोहरो से उनके राजा पर जोरदार आक्रमण के साथ 39 चालों में मात देते हुए पहले 2-1 से बढ़त बनाई और फिर सफ़ेद मोहरो से दूसरे मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए 2.5-1.5 से आगे हो गए ।  अब तीसरे और अंतिम दिन फास्ट रैपिड मतलब 15 -15 मिनट के दो मुक़ाबले तो उसके बाद 3-3 मिनट के दो ब्लिट्ज़ खेले जाएँगे और जरूरत पड़ने पर टाईब्रेक का मुक़ाबला होगा । 


दूसरे सेमी फ़ाइनल में दूसरे दिन अमेरिका के वेसली सो का दिन रहा और उन्होने रूस के इयान नेपोंनियची को लगातार दो मुक़ाबले पराजित करते हुए 3-1 से बढ़त हासिल का कर ली है । अब तीसरे दिन के मुक़ाबले यह तय करेंगे की फ़ाइनल कौन खेलेगा । 

Niklesh Jain