फीडे फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप – मेगनस कार्लसन फाइनल पहुंचे अब वेसली सो से फ़ाइनल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 11:34 PM (IST)

ओस्लो ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) फीडे फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियनशिप में अपने देश में शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्वे के मौजूदा क्लासिकल विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सेमीफ़ाइनल में अमेरिका के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है । अमेरिका के वेसली सो नें भी रूस के इयान नेपोंनियची को मात देते हुए फ़ाइनल में स्थान पक्का का र्लिया और अब फ़ाइनल में कार्लसन और वेसली सो आपस में टकराएँगे और देखना होगा की कौन बनेगा इतिहास का पहला फिशर रैंडम शतरंज विश्व चैंपियन ।

तीसरे दिन जब मुक़ाबला शुरू हुआ तो कार्लसन 2.5-1.5 से आगे चल रहे थे । उन्होने पहले तो 2 फास्ट  रैपिड ( 15 मिनट + 2 सेकंड ) मुक़ाबले जीतकर बढ़त कर 4.5-1.5 पहुंचाया और फिर एक ड्रॉ खेलकर 5-2 से फ़ाइनल में जगह बना ली ।

वेसली सो जो की कल ही 3-1 से आगे निकल चुके थे उन्होने इयान नेपोंनियची को कोई मौका नहीं दिया और पहले 2 फास्ट  रैपिड ड्रॉ खेलकर बढ़त को 4-2 पहुंचाया और फिर तीसरा मुक़ाबला जीतकर 5-2 के स्कोर के साथ फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया ।  

 

Niklesh Jain