कजाकिस्तान के अल्माटी में होगी विश्व रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 03:17 PM (IST)

अल्माटी , कजाकिस्तान ( निकलेश जैन ) दुनिया भर में सबसे तेजी से लोकप्रिय होते शतरंज के फटाफट फॉर्मेट की विश्व चैंपियनशिप की घोषणा हो गयी है ।विश्व चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान के सबसे बड़े महानगर और पहाड़ों की तलहटी में बसे अल्माटी में होगा। चैंपियनशिप 25 दिसंबर (आगमन और उद्घाटन) और 30 दिसंबर (अंतिम राउंड और समापन) के बीच बीते पाँच वर्षो से अपनी पारंपरिक तिथियों पर खेली जाएगी ।

विश्व रैपिड शतरंज का वर्तमान खिताब पुरुष वर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक तो महिला वर्ग में रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के पास है । भारत से विश्वनाथन आनंद नें 2017 में पुरुष वर्ग में तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी नें 2019 में विश्व रैपिड खिताब अपने नाम किया था ।

ब्लिट्ज में वर्तमान विश्व खिताब पुरुष वर्ग में फ्रांस के मकसीम लागरेव और महिला वर्ग में बीबिसारा अस्सायुबाएवा के पास है ।  भारत से प्रतियोगिता में सभी प्रमुख खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News