विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप: भारतीय टीम फिर होगी पदक की दावेदार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 07:52 AM (IST)

नई दिल्ली (निकलेश जैन) फीडे विश्व महिला टीम चैंपियनशिप 2023 के 9वें संस्करण में भाग लेने के लिए योग्य टीमों की घोषणा आज विश्व शतरंज संघ द्वारा कर दी गयी है,  यह प्रतियोगिता पोलैंड में 5-12 सितंबर तक आयोजित की जाएगी । इस प्रतियोगिता के लिए बुल्गारिया, चीन, मिस्र, फ्रांस, जॉर्जिया, जर्मनी, भारत, कजाखस्तान, पोलैंड, यूक्रेन, अमेरीका कुल 11 टीमों को उनकी विश्व रैंकिंग के आधार पर स्थान दिया गया है जबकि फीडे अध्यक्ष द्वारा बारहवीं टीम को नामित किया जाएगा।

पिछले संस्करण की तरह, चार खिलाड़ियों की बारह टीमों (प्लस दो रिजर्व) को टीमों की औसत रेटिंग के अनुसार दो पूलों में विभाजित किया जाएगा। हर मैच विजेता टीम के लिए 2 अंक और ड्रॉ के मामले में 1 अंक होता है। पूल चरण के बाद सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें डबल-राउंड नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी।

विश्व रैंकिंग में नंबर 2 भारतीय टीम से कोनेरु हम्पी , हारिका द्रोणावल्ली,वन्तिका अग्रवाल , सविता श्री बी , वैशाली रमेशबाबू और दिव्या देशमुख के चयनित होने की संभावना है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News