FIFA 2022 : 36 साल बाद वापसी कर रही कनाडा की उम्मीदों पर बेल्जियम ने फेरा पानी
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:23 PM (IST)

अल रेयान : फीफा विश्व कप के ग्रुप- एफ के मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा 1-0 से हरा दिया। मैच में बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल मिकी बत्सुआई ने किया और यह एक ही गोल बेल्जियम के लिए काफी था, क्योंकि मैच के अंतिम समय तक कनाडा एक भी गोल नहीं कर पाया। वहीं 36 साल बाद विश्व कप में खेल रही कनाडा को अपने पहले ही मुकाबले में निराशा का सामना करना पड़ा। कनाडा 1986 के बाद विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर पाई है।
मैच के अधिकांश समय कनाडा ने अपना समय बेल्जियम के क्षेत्र में बिताया, लेकिन कई उच्च-गुणवत्ता वाले स्कोरिंग अवसरों को परिवर्तित करने में टीम असमर्थ रही। कनाडा के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका 10वें मिनट में आया जब अल्फोंसो डेविस को हैंड बॉल के लिए वीएआर(वीडियो असिस्टेंट रेफरी) रिव्यू के बाद पेनल्टी किक दी गई, लेकिन बेल्जियम के कीपर थिबाउट कर्टोइस ने अल्फोंसो डेविस की पेन्ल्टी किक का बेहतरीन तरीके से बचाव कर लिया। यह डेविस के अंतरराष्ट्रीय करियर का अब तक का पहला पेनल्टी प्रयास था।
हाफटाइम की सिटी बजने से पहले बेल्जियम के मिकी बत्सुआई ने कनाडा के डिफेंस को छका दिया और मैच के 44वें मिनट पर गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के दूसरे हाफ में कनाडा को 79वें मिनट में एक और प्रमुख मौका मिला, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कौरटोइस ने कनाडा के खिलाडी काइल लारिन हेडर का कुशलता से बचाव कर लिया। इसके बाद बेल्जियम ने कनाडा को मौका नहीं दिया और मैच के अंतिम समय तक अपनी लीड बनाए रखी।
वहीं मैच में जीत के साथ बेल्जियम ग्रुप-एफ में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। ग्रुप के अन्य मुकाबले में पिछली बार की उप-विजेता टीम क्रोशिया का मोरोक्को के साथ मैच टाई रहा था।