FIFA 2022 : ईरान ने अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले फुटबॉल खिलाड़ियों को रिहा किया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:03 PM (IST)

दुबई: ईरान के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के दो पूर्व सदस्यों को इस महीने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। यह घोषणा ईरान और अमेरिका के बीच फुटबॉल विश्व कप मुकाबले से कुछ घंटों पहले की गई। इस मुकाबले को ईरान के अधिकारी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहे हैं क्योंकि वे लगभग तीन महीने से देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों से जूझ रहे हैं। 

सार्वजनिक मीडिया के अनुसार संन्यास ले चुके गोलकीपर परविज बोरौमांड को लगभग दो सप्ताह पहले राजधानी तेहरान में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगा था। वोरिया गफौरी को पिछले हफ्ते ‘राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का अपमान करने और सरकार के खिलाफ प्रचार करने' के लिए गिरफ्तार किया गया था। न्यायपालिका ने बिना विस्तृत जानकारी दिए मंगलवार को उनकी रिहाई की घोषणा की। 

Content Editor

Ramandeep Singh