History: अभी तक FIFA विश्व कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट, क्लोस के नाम सर्वाधिक गोल करने का रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:34 AM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : लियोनेल मेस्सी के सपने और काइलियान एमबाप्पे की हैट्रिक के बीच झूलते विश्व कप फाइनल में आखिरकार मेस्सी अपने कैरियर का आखिरी तिलिस्म तोड़ने में कामयाब रहे । अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना । अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे । डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया । 

मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल पल पलटता रहा । अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2 . 0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खिंच दिया । अतिरिक्त समय में मेस्सी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच दिया । शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए ।

PunjabKesari

अभी तक विश्व कप जीतने वाली टीमों की लिस्ट-
1930 - उरुग्वे
1934 - इटली
1938 - इटली
1950 - उरुग्वे
1954 - पश्चिम जर्मनी
1958 4 ब्राजील
1962- ब्राजील
1966 - इंग्लैंड
1970 - ब्राजील
1974 - पश्चिम जर्मनी
1978 - अर्जेंटीना
1982 - इटली
1986 - अर्जेंटीना
1990 - पश्चिम जर्मनी
1994 - ब्राजील
1998 - फ्रांस
2002 - ब्राजील
2006 - इटली
2010 - स्पेन
2014 - जर्मनी
2018 - फ्रांस
2022 - अर्जेंटीना

फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-
16 - मिरोस्लाव क्लोस, जर्मनी (2002-14)
15 - रोनाल्डो, ब्राजील (1994-2006)
14 - गर्ड मुलर, पश्चिम जर्मनी (1970-74)
13 - जस्ट फॉनटेन, फ्रांस (1958)
13 - लियोनेल मेस्सी, अर्जेंटीना (2006-22)
12 - पेले, ब्राजील (1958-70)
12 - काइलियान एम्बाप्पे, फ़्रांस (2018-22) 11_सैंडोर कॉक्सिस, हंगरी (1954)
11 - जुर्गन क्लिंसमैन, पश्चिम जर्मनी/जर्मनी (1990-98) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News