ईरान में महिला प्रशसंकों को स्टेडियम में बुलाने के प्रयास कर रहा FIFA

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 08:09 PM (IST)

लुसाने : फीफा ने कहा कि वह अपने अधिकारियों को जल्द ही ईरान भेजेगा ताकि देश में फुटबाल मैचों में महिला दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जाने की संभावना का पता चल सके। यह घोषणा उस घटना के एक हफ्ते बाद हुई है जब ईरान की एक फुटबाल प्रशंसक ने कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा दी थी और उसकी मौत हो गई थी। उसने पुरूष के भेष में तेहरान में स्टेेडियम में प्रवेश करने की कोशिश की थी जिससे उसे कहा गया था कि उसे छह महीने के लिये जेल की सजा दी जाएगी। फीफा ने एएफपी से कहा- अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर के आगामी मैच के लिए स्टेडियम में महिलाओं को अनुमति देने की तैयारियों का आंकलन करने के लिए जल्द ही फीफा का उस स्थल पर जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News