FIFA 2022 : हैट्रिक के लिए फेवरेट है रविवार, इतनी हैट्रिक लग चुकी

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 05:48 PM (IST)

खेल डैस्क : फीफा इतिहास में अब तक 52 हैट्रिक लग चुकी हैं। इनमें से 26 पहले 8 टूर्नामैंट के दौरान ही लग गई थी। फीफा हैट्रिक के लिए रविवार सबसे बढिय़ा दिन है। इस दिन 21 हैट्रिक लगी हैं। शनिवार के दिन 11 हैट्रिक लगी हैं। सोमवार अकेला ऐसा दिन है जिसमें सिर्फ एक ही हैट्रिक लगी है जोकि 2002 विश्वकप में सामने आई थी। 

 

हैट्रिक का साल : विश्व कप के शुरूआती संस्करण में सबसे ज्यादा हैट्रिक आईं। पहले 8 साल में ही 26 हैट्रिक लगी थी जोकि कुल 52 से आधा कम है। 2006 में जर्मनी में हुए विश्व कप के दौरान एक भी हैट्रिक देखने को नहीं मिली थी।

फाइनल हैट्रिक : ज्योफ हस्र्ट विश्व कप फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 1966 में वैम्बली में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड के लिए उनका उन्होंने यह स्कोर किया था।

सबसे यंग खिलाड़ी : पेले पुरुषों के विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हुए हैं। 1958 में फ्रांस पर सैमीफाइनल जीत के दौरान उन्होंने हैट्रिक लगाई। तब उनकी उम्र 17 साल और 244 दिन थी। 

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी : पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व कप में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 2018 विश्व कप के दौरान स्पेन के खिलाफ हैट्रिक लगाते वक्त उनकी उम्र 33 साल और 130 दिन थी। 

सबसे तेज हैट्रिक : जून 1954 में ऑस्ट्रियाई एरिच प्रोबस्ट ने चेकोस्लोवाकिया के लिए शुरुआती 24 मिनट में हैट्रिक लगाई थी। हंगेरियन लेज्लो ने 1982 विश्व कप में 7 मिनट और 42 सैकेंड के अंदर हैट्रिक बनाई थी।

Content Writer

Jasmeet