फीफा विश्व कप : मोरक्को की निगाहें अगले दौर में पहुंचने पर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 06:22 PM (IST)

दोहा : मोरक्को की टीम गुरूवार को यहां होने वाले फीफा विश्व कप मुकाबले में कनाडा को हराकर 1986 के बाद पहली बार नॉकआउट चरण में प्रवेश करना चाहेगी। वहीं कनाडा की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उसकी कोशिश होगी कि पहली जीत के साथ कतर से जाए। 

मोरक्को की टीम गुरूवार की रात जीत या ड्रा से भी अगले दौर में पहुंच जाएगी। इसके अलावा वह हार के बावजूद भी नॉकआउट में पहुंच सकती है लेकिन यह बेल्जियम के क्रोएशिया के खिलाफ मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। मोरक्को ने क्रोएशिया के खिलाफ गोलरहित ड्रा से शुरूआत की थी जिसके बाद उसने रोमेन साइस और जकारिया अबूखलाल के गोल की मदद से दूसरी रैंकिंग की बेल्जियम को 2-0 से हराकर उलटफेर किया। 

कोच वालिद रेग्रागुई ने कहा, ‘हमें हराना मुश्किल है। हमने दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को कड़ी टक्कर दी। हमें यही प्रदर्शन जारी रखना होगा।' मोरक्को और कनाडा की टीम इससे पहले एक बार एक दूसरे के सामने हो चुकी हैं। मोरक्को ने 2016 में इस मैत्री मैच में 4-0 से जीत दर्ज की थी। 

Content Writer

Sanjeev