फीफा विश्व कप : पेले ने मेस्सी और एमबापे को बधाई दी, कहा- फुटबॉल ने फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 11:31 AM (IST)

साओ पाउलो : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी को विश्व कप जीतने तथा फ्रांस के काइलियन एमबापे को फाइनल में हैट्रिक बनाने के लिए बधाई दी। एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड तीन बार विश्व कप जीतने वाले पेले सांस संबंधी दिक्कतों का उपचार कराने के लिए अभी अस्पताल में भर्ती हैं। 

उन्होंने कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना की फ्रांस पर पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपना संदेश पोस्ट किया। अर्जेंटीना और फ्रांस अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबर चल रहे थे जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया। पेले ने कहा, ‘फुटबॉल ने आज फिर अपनी कहानी दिलचस्प तरीके से बयां की। मेस्सी ने अपना पहला विश्वकप जीता जिसके वह पूरे हकदार थे। मेरे प्रिय मित्र एमबापे ने फाइनल में चार (पेनल्टी शूटआउट के गोल सहित) गोल किए। हमारे खेल के भविष्य के लिए यह शानदार प्रदर्शन देखना किसी उपहार से कम नहीं था।' 

मेस्सी ने मैच में दो गोल किए जबकि फ्रांस की तरफ से तीनों गोल एमबापे ने दागे। पेले ने सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले अफ्रीकी देश मोरक्को को भी बधाई दी और अपने संदेश के आखिर में अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी याद किया। पेले ने लिखा, ‘बधाई अर्जेंटीना। निश्चित तौर पर अभी डिएगो मुस्कुरा रहे होंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News