FIH ने हॉकी में सट्टेबाजी को वैध बनाने के फैसले का किया बचाव, कहा- यह धनराशि जुटाने का जरिया

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 05:34 PM (IST)

रांची : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने रविवार को स्वीडन स्थित सट्टेबाजी फर्म स्प्रिंग मीडिया के साथ चार साल के लिए भागीदारी करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह खेल के विकास के लिए धनराशि जुटाने का एक जरिया है। 

एफआईएच ने हाल ही में स्प्रिंग मीडिया के साथ साझेदारी की है ताकि खेल प्रशंसकों को एक सट्टेबाजी पैकेज की पेशकश की जा सके जिसमें इसके सभी टूर्नामेंट शामिल होंगे जिनमें चार साल में 1300 से अधिक मैच होंगे। हॉकी जगत में इस कदम पर कई की भृकुटियां तन गयीं लेकिन एफआईएच ने अपने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि खेल की दुनिया में कानूनी सट्टेबाजी ही आगे बढ़ने का रास्ता है। 

एफआईएच के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां महिला ओलंपिक क्वालीफायर के मौके पर कहा, ‘हमने एक कानूनी सट्टेबाजी इकाई के साथ करार किया है इसलिए सत्यनिष्ठा का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूरी तरह से कानूनी और नियंत्रित तरीके से होती है।' उन्होंने कहा, ‘एफआईएच ने एक इंटिग्रिटी कोड बनाया है और कुछ वर्षों से एक इंटिग्रिटी इकाई भी है। निश्चित रूप से से इस कदम से कुछ फंड भी आएगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News